ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2018: टेबल टेनिस में पहली बार गोल्ड, भारत के खाते में 7 स्वर्ण

भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज भी कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स से भारत की छोली में गोल्ड मेडल आने का सिलसिला जारी है. रविवार को टेबल टेनिस में महिला टीम ने गोल्ड मेडल देश के नाम किया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय महिला टीम को टेबल टेनिस टीम में गोल्ड मेडल मिला है.

इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निशानेबाज मनु भाकर ने भारत के लिए छठा गोल्ड झटका वहीं, पांचवा गोल्ड वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव के नाम रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली बार मिला गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से हराकर मेडल पर कब्जा किया.

भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज भी कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं
0

निशानेबाजी में मनु के अलावा इसी स्पर्धा में हीना सिद्धु को सिल्वर मेडल मिला. हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 16 साल मनु ने फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल किए, वहीं हीना को 234 अंक मिले.

पूनम यादव ने झटका पांचवा गोल्ड

बनारस की महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने भी भारत के खाते में पांचवां गोल्ड दिया. पूनम ने वेटलिफ्टिंग में महिलाओं की 69 किलोग्राम की कैटेगिरी में कुल 222 किलो का वजन उठाया. उन्होंने स्नैच में 100 किलो का भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 122 किलोग्राम का भार उठाकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया.

मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में मैरीकॉम

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने 45-48 किलोग्राम की कैटेगिरी में शानदार प्रदर्शन दिखाया.

भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज भी कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं
इंडिया बॉक्सर मैरीकॉम
(फोटो: Facebook)

मैरीकॉम ने इस स्पर्धा के दूसरे क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन को 5-0 से हराया. मैरीकॉम का सामना अब सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्शी से होगा.

भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया

इंग्लैंड की ओर से अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय महिला टीम ने रविवार को चौथे दिन महिला हॉकी प्रतियोगिता में 2-1 से जीत हासिल की. गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर में खेले गए इस मैच में भारत के लिए नवनीत कौर और गुरजीत कौर ने गोल दागे. भारतीय टीम का सामना अब पूल-ए में दक्षिण अफ्रीका से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×