एमसी मैरीकॉम ने इंटरनेशनल बॅाक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का पहला दौर अपने नाम कर लिया है. वह रियो ओलंपिक की क्वालीफाइंग मैच को जीतने की तैयारी में लग चुकी हैं.
पांच बार चैंपियन रह चुकी मैरीकॉम ने स्वीडन की जुलियाना सोडर्स्ट्रौम को हरा दिया. उन्होंने 3-0 के स्कोर के साथ मैच में एकतरफा जीत हासिल की. प्रतिद्वंद्वी जुलियाना अपने ऊंचे कद का इस्तेमाल जीत के लिए नहीं कर पायीं.
होगी कांटे की टक्कर
मैरी अगले शनिवार को जर्मनी की अजीज निमानी से भिड़ेंगी. निमानी अपने ओपनर मैच में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की नंन्दीनसेसेग मियागमर्दुलम को हरा चुकी हैं.
मैरी के साथ-साथ अन्य भारतीय महिला बॅाक्सरों सरिता देवी और पूजा रानी से भी उम्मीद की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)