ADVERTISEMENTREMOVE AD

T-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान,ऑटो ड्राइवर का बेटा सिराज भी खेलेगा

2015 में अपना घरेलू क्रिकेट का सफर शुरू करने वाला ये लड़का, 2 साल के भीतर ही टीम इंडिया में पहुंच गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का चुनाव करते हुए 16 सदस्य वाली टीम चुनी है और इस टीम में एक बहुत ही चौंका देने वाला नाम सामने आया है- मोहम्मद सिराज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. इससे पहले सिराज तब सुर्खियों में आए थे जब आईपीएल 2017 में हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने उन्हें चुना था. हैदराबाद ने सिराज को 2.6 करोड़ में खरीदा था. जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और काफी दिनों से उनके बारे में क्रिकेट गलियारे में चर्चा थी. सिराज युवा हैं, गेंद तेज फेंकते हैं और साथ ही स्विंग भी अच्छी है.

ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं सिराज

मोहम्मद सिराज एक बहुत ही सामान्य परिवार से हैं. 23 साल का ये तेज गेंदबाज एक ऑटो ड्राइवर का बेटा है.

मेरे वालिद (पिता) साहब ने बहुत मेहनत की है. वह ऑटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक हालात का मेरे ऊपर असर नहीं पड़ने दिया. एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वह मेरे लिये सबसे अच्छी स्पाइक लाते. अब मैं अच्छे से इलाके में उनके लिये एक घर खरीदना चाहता हूं.
मोहम्मद सिराज, क्रिकेटर

सिराज ने 2015 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में अपना जौहर दिखाया. वे सीजन में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने नौ मैचों में 41 विकेट लिए थे.

श्रेयस अय्यर भी टीम में

मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टीम इंडिया में मौका दिया गया है. श्रेयस घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. आईपीएल के साथ-साथ भारतीय ‘ए’ टीम के लिए उन्होंने खूब रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर का टीम इंडिया में चुना जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम का भी ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही जडेजा और अश्विन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम दिया था लेकिन अब वो फिर से टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. उनके अलावा चोट से उभर चुके मुरली विजय की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है. भारत और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम : विराट कोहली , लोकेश राहुल , मुरली विजय , शिखर धवन , अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा , रोहित शर्मा , ऋद्धिमान साहा , रविचंद्रन अश्विन , रवींद्र जडेजा , कुलदीप यादव , हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी , उमेश यादव , भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×