ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली मेरे फेवरेट लेकिन बेस्ट अभी भी धोनी ही हैं: शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के मुताबिक अभी कोहली को धोनी से काफी कुछ सीखना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज की तारीख में अगर क्रिकेट के बेस्ट प्लेअर की बात करें तो बिना शक हर कोई विराट कोहली का नाम लेगा. जिस तरह से विराट कोहली हर दिन फील्ड पर नया रिकॉर्ड बना रहे हैं मॉर्डन क्रिकेट में उनका कोई सानी नहीं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और आतिशी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को ऐसा नहीं लगता. अफरीदी की मानें तो अब भी कप्तान के तौर पर विराट कोहली को एमएस धोनी से काफी कुछ सीखना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कोहली के खेल और उनकी कप्तानी पर अपनी राय रखी. अफरीदी ने कहा, ‘बिना किसी शक के विराट कोहली बतौर एक खिलाड़ी मॉर्डन डे क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं लेकिन बात जब उनकी कप्तानी की आती है, तो इस क्षेत्र में वह अभी सीख रहे हैं. इन दिनों की क्रिकेट में विराट कोहली मेरे सबसे फेवरेट बैट्समैन हैं, लेकिन बात जब कप्तानी की हो, तो अभी उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है क्योंकि मेरी नजर में तो एम. एस. धोनी अभी भी बेस्ट कैप्टन हैं. ‘

ऑस्ट्रेलिया में जीत का क्या है ‘बूम-बूम’ मंत्र?

0

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अफरीदी ने कहा, 'अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई मिट्टी पर जीतना चाहती है, तो उसके बल्लेबाजों को आगे बढ़कर परफॉर्म करना होगा.' अफरीदी के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया की पिचें अब पहले जैसी उछाल भरी नहीं रह गई हैं. अब वहां पहले की अपेक्षा रन बनाना आसान है, तो ऐसे में अगर भारतीय टीम ने वहां जाकर अच्छी बल्लेबाजी की, तो निश्चित तौर पर वे ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकते हैं.”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के मुताबिक अभी कोहली को धोनी से काफी कुछ सीखना है
बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली
( फोटो : BCCI )

आपको बता दें कि टीम इंडिया 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20, चार टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज में एक मुकाबला बचा है और ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. आपको बता दें कि 1947 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं, लेकिन अभी तक भारत को अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×