ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरज चोपड़ा से धड़ाधड़ सवाल- फेवरेट एक्ट्रेस से लेकर भैंसों तक...

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने क्विंट हिंदी से खास बातचीत की

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने क्विंट हिंदी से खास बातचीत की. दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान इस जैवनिल थ्रोअर ने बताया कि दो गोल्ड मेडस जीतकर वो बहुत अच्छा फील कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये साल शुरू होने से पहले ही मुझे यकीन था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा. मैंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
नीरज चोपड़ा

जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके जीवन पर कोई बायोपिक बनती है तो किस एक्टर को उनका किरदार निभाना चाहिए, इसके जवाब में उन्होंने तुरंत नीरज चोपड़ा का नाम लिया.

अगर बायोपिक बनती है तो ये बहुत अच्छा होगा. मुझे रणदीप हुड्डा पसंद हैं जो कि हरियाणा से हैं. मुझे अक्षय कुमार भी पसंद हैं. 
नीरज चोपड़ा

उनके पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाने को लेकर पैदा हुई छोटी सी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर 20 साल के नीरज चोपड़ा ने कहा कि जब वो पोडियम में खड़े थे तो ये बिल्कुल नहीं सोच रहे थे उनके बराबर में पाकिस्तानी या चीनी खिलाड़ी खड़े हैं.

स्पोर्ट्समैनशिप होना बहुत जरूरी है. मेरे बराबर में पाकिस्तानी और चीनी खिलाड़ी खड़े हैं, इस बारे में मैं बिल्कुल नहीं सोच रहा था. मेरा पूरा ध्यान अपने राष्ट्रगान पर था. जब मैं वापिस अपने कमरे पर पहुंचा तो मुझे इसके बारे में पता लगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×