ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास: PM मोदी, खड़गे से लेकर सेना तक ने दी बधाई

Neeraj Chopra ने फाइनल की दूसरी कोशिश में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका, जो इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा रहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने रविवार को एक और ऐतिहासिक फतह हासिल करते हुए नई तारीख लिखी है. नीरज ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2023) में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल की दूसरी कोशिश में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरज चोपड़ा की शानदार जीत पर उनके पिता सतीश कुमार ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह हमारे परिवार, हमारे गांव और पूरे देश के लिए एक स्वर्णिम क्षण है. यह देश के लिए खुशी का पल है.

इस प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के साथ नीरज चोपड़ा से थोड़ा पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च ने 86.67 मीटर में कांस्य पदक जीता.

नीरज चोपड़ा की इस शानदार जीत की भारत में काफी सराहना की जा रही है. सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना और केंद्रीय खेल मंत्री सहित कई बड़े हैंडल्स से नीरज चोपड़ा को बधाई दी गई है.

Indian Army के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया कि नीरज चोपड़ा ने हमें एक भार फिर फख्र महसूस करवाया है. भारतीय सेना ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा एक्सिलेंस का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय एक्सिलेंस का प्रतीक बनाता है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई.

0

इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी.

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया- गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया है. नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन ने भारत को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. हम यह देखकर रोमांचित हैं कि उनकी प्रतिभा, समर्पण और कड़ी मेहनत ने अब उन्हें प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बना दिया है और उनकी शानदार उपलब्धियों की बढ़ती सूची में एक और पंख जोड़ दिया है.

बहुत-बहुत बधाई हो नीरज! आप निरंतर सशक्त होते रहें और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी.

Neeraj Chopra ने फाइनल की दूसरी कोशिश में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका, जो इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा रहा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भारतीय "गोल्डन बॉय" नीरज चोपड़ा जी को World Athletics Champion ships में पुरुषों की जेवलिन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने इस स्वर्णिम उपलब्धि से वैश्विक पटल पर माँ भारती का मानवर्धन करने का अनुपम कार्य किया है. भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं.

Neeraj Chopra ने फाइनल की दूसरी कोशिश में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका, जो इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×