भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता गया ब्रॉन्ज मेडल अब गोल्ड में अपग्रेड हो सकता है. सोशल मीडिया पर यह खबर शुक्रवार सुबह से चल रही है. ऐसी कुछ खबरें भी लिखी गईं, जिनमें योगेश्वर दत्त को गोल्ड मेडल दिए जाने की बात कही गई.
लेकिन इस खबर को सच नहीं मानना चाहिए. वो भी तब, जब इसकी कोई आधिकारिक सूचना न तो भारतीय ओलंपिक संघ के पास है और न ही राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के पास. योगेश्वर दत्त ने भी इस बारे में कहा,
मैं इस बदलाव के बारे में कुछ नहीं जानता. अभी तक मेरे पास मेडल के गोल्ड में अपग्रेड होने की कोई आॅफिशियल सूचना नहीं है. मुझे इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से ही पता चला है.
तो यह खबर उठी कहां से...
शुक्रवार सुबह यह खबर आई कि रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव के बाद 2012 के लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अज़रबाईजान के खिलाड़ी तोगरुल असगारोव भी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. लिहाजा अब भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त गोल्ड मेडल के हकदार बन सकते हैं.
क्या इस खबर को गलत ढंग से लिया गया?
- संभावना से भरी इस खबर को योगेश्वर की जीत और कुश्ती में भारत के पहले गोल्ड मेडल की प्राप्ति नहीं समझना चाहिए. इसके कई कारण हैं, जिनपर गौर किया जाए.
- अगर पहले और दूसरे नंबर पर रहे दोनों पहलवान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो इनके मेडल किस खिलाड़ी को दिए जाएंगे, इसे लेकर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियम क्लियर नहीं हैं.
- भले ही सिल्वर हो या फिर गोल्ड, योगेश्वर को अपग्रेड के बाद जो भी मेडल दिया जाएगा, उससे पहले योगेश्वर को भी वाडा से अपना डोप टेस्ट क्लियर कराना होगा.
- योगेश्वर लंदन ओलंपिक के सेमीफाइनल में बेसिक कुदुखोव से हारे थे, जिन्हें सिल्वर मेडल मिला था.
- वहीं दूसरे ब्रॉन्ज विजेता कॉलमेन स्कॉट अज़हरबाईजान के पहलवान तोगरुल असगारोव से हारे थे, जिन्होंने ओलंपिक गोल्ड जीता था. ऐसे में कुछ लोग कॉलमेन को भी गोल्ड का प्रबल दावेदार मानते हैं.
योगी को भी है इसकी हल्की समझ...
मैं रूसी पहलवान से हारा था. इस हिसाब से मेरा ब्राॅन्ज सिल्वर में अपग्रेड होना चाहिए. वह ब्राॅन्ज मेडलिस्ट कोई और है, जिसे असगारोव ने हराया था. वह पहलवान अमेरिका के कोलमैन स्कॉट हैं. मुझे नियमों की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि ऐसे में किसे गोल्ड का दावेदार माना जाएगा.योगेश्वर दत्त (शुक्रवार, 2 सितंबर को)
नाडा के हिसाब से दत्त के नंबर कम
संयुक्त विश्व कुश्ती संघ (UWW) के नियमों के अनुसार, दत्त को सिल्वर और स्कॉट को सोना मिल सकता है. हालांकि अगर गोल्ड या सिल्वर पदक विजेता डोप टेस्ट में फेल हो जाते हैं, तो यह विश्व कुश्ती संघ और वाडा तय करेंगे कि किसका मेडल अपग्रेड किया जाएगा.नवीन अग्रवाल, डायरेक्टर, राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा)
वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने असगारोव के पॉजीटिव पाए जाने की जानकारी अभी तक सार्वजनिक रूप से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से साझा नहीं की है.
यह भी पढ़ें: योगेश्वर ने ठुकराया सिल्वर, कहा- इंसानियत मेडल से बड़ी चीज है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)