ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोकोविक ने एंडी मरे को हराकर छठी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

सर्बियन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने स्कॉटलैंड के एंडी मरे को हराकर 6वीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सर्बियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने एक शानदार मुकाबले में स्कॉटलैंड के एंडी मरे को हराकर आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक और विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे के बीच रविवार को तीन घंटे और 13 मिनट तक जबरदस्त मुकाबला हुआ. फाइनल मुकाबले में जोकोविक ने मरे को 6-1, 7-5, 7-6 (3) सेटों से मात दी.


मैच के बाद जोकोविक ने आस्ट्रेलिया के दिग्गजों लावेर और एमर्सन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “दिग्गज खिलाड़ियों के साथ तुलना किए जाने से मैं काफी गौरवान्वित हूं. उनके समान होना बड़े ही गर्व की बात है.”

जोकोविक ने एकल वर्ग में 11 ग्रैंड स्लेम खिताब जीते हैं और इसके साथ ही वह टेनिस के दो दिग्गजों-रोड लावेर और बिजोर्न बोर्ग के बराबर आ गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×