रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले क्विंट को विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बबिता कुमारी से मिलने का मौका मिला था, तब ये तीनों लड़कियां रेसलिंग में भारत की उम्मीद को आगे बढ़ाने की तैयारियां कर रही थीं. बातचीत के दौरान माहौल भी काफी हल्का फुल्का बना हुआ था.
तभी बबिता से बात करते वक्त साक्षी बीच में बोल पड़ीं. साक्षी ने कहा, ‘बबिता ने भले ही मेरा नाम नहीं लिया लेकिन भारत के लिए मेडल तो मैं ही जीतूंगी.’
रियो में 23 साल की साक्षी ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता. अब वो एक सेलेब्रेटी की तरह भारत वापस लौट आईं है. क्विंट ने एक प्रेस इवेंट के दौरान उनसे बात की और इस बेतरीन जीत को लेकर उनके मन में क्या चल रहा है इस बारे में भी जाना.
ओलंपिक में मेडल जीतने के अपने सपने को लेकर साक्षी मलिक ने कहा:
अपनी जिंदगी में ओलंपिक में मेडल जीतना चाहती थी और सपना सच हुआ.
क्विंट के साथ पिछले इंटरव्यू में ये बोली थीं साक्षी.
ओलंपिक में विनेश फोगट की चोट पर साक्षी को भी लगा था बुरा.
रेसलिंग के लिए नई लड़कियों को सलाह.
शादी का क्या इरादा है?
साक्षी के पसंदीदा एक्टर-
रियो से वापस आकर साक्षी सेलेब्रेटी बन गई हैं.
बाघ की तरह लड़ो-
क्विंट के साथ हुए फेसबुक लाइव को आप यहां देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)