23 साल के पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की तलाश कर रही है. हत्या के इस मामले में कथित रूप से सुशील कुमार का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उनके घर पर रेड मारी है.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते मंगलवार पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट की बात सामने आई थी, जिसमें एक 23 साल के पहलवान की मौत हो गई. अब 23 साल के पहलवान की मौत के मामले में सुशील कुमार का भी नाम सामने आ रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर अतिरिक्त डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) डॉक्टर गुरिकबल सिंह सिद्धू ने कहा,
‘हम सुशील कुमार की भूमिका की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. हमने अपनी टीम उनके घर भेजी थी, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे. हम उन्हें ढ़ूंढ रहे हैं. आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.’
एक पीसीआर कॉल के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है, एफआईआर में लिखा है, "प्रारंभिक जांच में, यह सामने आया है कि ... सुशील पहलवान (कुमार) और उनके सहयोगियों ने इस अपराध को अंजाम दिया ...".
प्राथमिकी में कहा गया है कि चार घंटे तक चली इस घटना में दो और लोग घायल हुए हैं. जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि उन पर "शारीरिक हमला" किया गया था.
गुरिकबल सिंह सिद्धू बताते हैं, “मृतक की पहचान सागर कुमार, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे के रूप में की गई थी, और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और एक प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है, और मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की है.”
2008 में, सुशील ओलंपिक में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे. इससे पहले 1952 में खाशाबा जाधव के नाम ये रिकॉर्ड था. सुशील ने चार साल बाद लंदन गेम्स में रजत पदक जीता था.सुशील व्यक्तिगत खेल में बैक-टू-बैक ओलंपिक पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं. उनके नाम एक विश्व चैंपियनशिप खिताब भी है.
सिद्धू के मुताबिक, पुलिस ने पाया कि स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू, सागर, अमित और अन्य के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, एक जिला अपराध टीम ने स्टेडियम के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो कार के अंदर "भरी हुई डबल बैरल बंदूक और तीन कारतूस" पाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)