बूम-बूम शाहिद आफरीदी ने आज से 21 साल पहले वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया था. आफरीदी ने 4 अक्टूबर, 1996 को केन्या के नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोक दिया था. उस वक्त आफरीदी वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे. उनका ये रिकॉर्ड करीब 18 साल तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया. उस वक्त आफरीदी की उम्र सिर्फ 16 साल थी और सबसे बड़ी बात ये कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो पहली बार बल्लेबाजी कर रहे थे.
अगर वनडे में सबसे तेज शतकों की लिस्ट उठाएं तो टॉप-5 में से तीन बार तो आफरीदी का नाम आता है. आफरीदी को दुनिया का सबसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाज कहा जाता है.
तोड़ा था जयसूर्या का रिकॉर्ड
उन दिनों सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के पास था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही 48 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी लेकिन आफरीदी ने जयसूर्या से 11 कदम आगे जाते हुए सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोक दिया. सबसे मजे की बात ये कि अपनी पारी में आफरीदी ने सबसे ज्यादा जयसूर्या की गेंदों की ही पिटाई की और उनके एक ओवर में 28 रन बना डाले थे.
आफरीदी ने उस मैच में 6 चौके लगाए तो वहीं 11 छक्के बरसाए. तब उन्होंने सनथ जयसूर्या के वनडे की एक पारी में सर्वाधिक छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अफरीदी आखिरकार 40 गेंदों में 102 रन बनाकर लौटे. इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 82 रनों से मात दी थी.
वनडे के 5 सबसे तेज शतक
1. एबी डिविलियर्स: 31 गेंदों में Vs वेस्टइंडीज, 2015
2. कोरी एंडरसन : 36 गेंदों में Vs वेस्टइंडीज, 2014
3. शाहिद आफरीदी: 37 गेंदों में Vs श्रीलंका, 1996
4. मार्क बाउचर : 44 गेंदों में Vs जिम्बाब्वे 2006
5. शाहिद अफरीदी : 45 गेंदों में Vs भारत 2005
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)