ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान का आरोप- न्यूजीलैंड को दौरा रद्द करने के लिए भारत से गए धमकी भरे ई-मेल

भारतीय विदेश मंत्रालय कहा कि ये "निराधार प्रोपेगंडा" है और पाकिस्तान पहले अपनी धरती से निकलने वाला आतंकवाद रोके.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) ने 22 सितंबर को आरोप लगाया कि भारत की ओर से न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम को देश का दौरा रद्द (Cricket Tour) करना पड़ा.

इस पर अब भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की प्रतिक्रिया आई है जिसमें प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे "निराधार प्रोपेगंडा" कहा और कहा कि पाकिस्तान को पहले "अपनी धरती से निकलने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई" करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था मामला ?

पिछले हफ्ते, न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में अपने पहले मैच से कुछ मिनट पहले अपनी सरकार से "सुरक्षा अलर्ट" के कारण पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था.

ये दौरा रद्द होना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हमले के बाद से टीमें पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से परहेज करती हैं.

न्यूजीलैंड को मिला था धमकी भरा ई-मेल

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने आरोप लगाया कि अगस्त में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसान के नाम से एक फर्जी पोस्ट बनाया गया था, जिसमें कहा गया था कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी तीन पाकिस्तान भेजने से परहेज करें.

उन्होंने आगे बताया कि 24 अगस्त को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की पत्नी को एक ईमेल मिला जिसमें उनके पति को 'तहरीक-ए-लब्बैक' यूजरनेम वाले आईडी से धमकी दी गई थी.

उन्होंने आगे कहा कि एक दिन बाद हमजा अफरीदी आईडी से न्यूजीलैंड टीम को दूसरा धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. उन्होंने दावा किया कि ये ईमेल भारत से जुड़े किसी डिवाइस से भेजा गया था. उन्होंने कहा कि इसी डिवाइस में 13 और आईडी थे, जिनमें से लगभग सभी भारतीय नाम थे. उन्होंने कहा कि,

“न्यूजीलैंड टीम को खतरे वाला मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डिवाइस भारत का था. इसके लिए एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया था, जिसे महाराष्ट्र से भेजा गया था."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कड़ी आपत्ति जताई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा यह "निराधार प्रोपेगेंडा" है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×