ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 अक्टूबर से कबड्डी वर्ल्ड कप- पाकिस्तान को फेडरेशन ने किया आउट

इस बार के कबड्डी वर्ल्ड की मेजबानी भारत कर रहा है जिसमें पाकिस्तानी टीम हिस्सा नहीं ले पाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उरी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढे़ तनाव का असर इस बार के कबड्डी वर्ल्ड कप पर पड़ रहा है. इसकी मेजबानी भारत कर रहा है जिसमें पाकिस्तानी टीम हिस्सा नहीं ले पाएगी. यह टूर्नामेंट अहमदाबाद में 7 अक्टूबर से शुरु हो रहा है.

12 देशों के बीच कबड्डी वर्ल्डकप 2016 का आगाज होने वाला है. लेकिन हर खेल में भारत का प्रतिद्वंदी रहा पाकिस्तान इस बार खेल में हिस्सा नहीं ले पाएगा.

सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

भारतीय आयोजकों ने पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इसके मद्देनजर पाकिस्तान की टीम को आमंत्रित न करने का फैसला लिया गया है.

एक इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी के हवाले से इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (IKF) के प्रमुख देवराज चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान को नहीं बुलाने का फैसला किया गया है.

पाकिस्तान को शामिल करने का यह सही समय नहीं है. पाकिस्तान IKF का अहम सदस्य है. मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमने उसे चैंपियनशिप से दूर रखने का फैसला किया है.
देवराज चतुर्वेदी, प्रमुख, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन

पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन के सचिव राणा मुहम्मद सरवर ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए हमने बैठक बुलाई है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान के बिना यह कबड्डी विश्व कप कोई विश्व कप नहीं होगा. यह बिल्कुल उसी तरह है, जैसे ब्राजील के बिना फुटबॉल विश्व कप.

अगर सुरक्षा कारणों की वजह से यह फैसला किया गया है तो दोनों देशों को इस वर्ल्डकप से बाहर होना चाहिए था.
राणा मुहम्मद सरवर, सचिव, पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन

फैंस होंगे निराश

पाकिस्तान में आयोजित छठे कबड्डी कप और पिछले महीने वियतनाम में खेले गए एशियन बीच गेम्स में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.

7 अक्टूबर से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में सबसे पहले ईरान की टक्कर अमेरिका से होगी और भारत साउथ कोरिया से भिड़ेगा. मेजबान भारत के अलावा, ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और केन्या की टीमें इसमें भाग लेंगी. इस वर्ल्डकप की शुरूआत नौ साल पहले की गई थी.

पाकिस्तान की टीम छह बार वर्ल्डकप की उपविजेता टीम रह चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम और कबड्डी के प्रशंसकों को भारत और पाकिस्तान के न भिड़ने की कमी खलेगी क्योंकि ज्यादातर फाइनल मुकाबला इन दोनों देशों ने ही खेला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×