ADVERTISEMENTREMOVE AD

T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, 2019 के बाद होगा मुकाबला

आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2019 में ODI विश्व कप में हुई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर बड़ी घोषणा की है. ओमान और यूएई में बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले ICC मेंस T20 विश्व कप 2021 के लिए अलग-अलग ग्रुप की घोषणा कर दी गई है. जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगीं.

इस बार T-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा. T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाला है. वर्ल्ड कप का यह आयोजन कोविड 19 महामारी के चलते भारत के बाहर आयोजित किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2019 में ODI विश्व कप में हुई थी. जिस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी.

भारत और पाकिस्तान के साथ, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान भी एक ही समूह में हैं. इस समूह में क्वालीफायर के लिए 2 स्थान छोड़े गए हैं.

इसी तरह एक और समूह बनाया गया है जिसमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका सहित वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी शामिल हैं. इसमें भी क्वालीफायर टीम के लिए 2 स्थान छोड़े गए हैं.

8 टीमें पहले राउंड में भाग लेंगी, जिसमें स्वचालित क्वालीफायर श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं. जबकि बाकी बची 6 टीमें ICC मेंस टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के जरिए अपनी जगह बनाई हैं. आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया को ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ रखा गया है. जबकि ओमान, स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना करेंगे.बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा "आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप की मेजमानी ओमान के साथ करके उन्हें क्रिकेट जगत में लाना अच्छा है. इससे युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि बढ़ेगी. यह सीरीज बहुत अच्छी जाने वाली है हमें इसकी पूरी उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा "आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप की मेजमानी ओमान के साथ करके उन्हें क्रिकेट जगत में लाना अच्छा है. इससे युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि बढ़ेगी. यह सीरीज बहुत अच्छी जाने वाली है हमें इसकी पूरी उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×