प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-4 का खिताब पटना पाइरेट्स टीम ने अपने नाम किया. यह इस लीग में पटना की लगातार दूसरी खिताबी जीत है.
अपने जबरदस्त खेल की बदौलत पटना पाइरेट्स टीम ने हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में इतिहास रचा. अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे नंबर पर रही
बीते सीजन की भी चैंपियन
इससे पहले सीजन-3 में पटना ने यू-मुम्बा को हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था.
सीजन-4 के प्लेऑफ मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने जीत हासिल करते हुए तीसरा पोजिशन हासिल किया. तेलुगू टाइटन्स की टीम चौथे स्थान पर रही.
पहले हाफ में ही पलड़ा भारी
पहले हाफ में जयपुर की डिफेंस पर भारी पड़ी पटना ने 19-16 से बढ़त बनाई और अंत तक अपनी बढ़त को कायम रखा.
टीम के लिए हादी ओस्तोराक ने सबसे अधिक पांच टैकल अंक हासिल किए. मुकाबले के पहले हाफ के 20 मिनट पूरे होने से एक मिनट पहले हालांकि, दोनों टीमें 16-16 से बराबरी पर थी लेकिन आक्रामक खेल की बदौलत पटना ने फिर बढ़त हासिल की.
भारी पड़े रेडर
टीम के लिए इस खेल में रेडरों ने मुख्य भूमिका निभाई. पटना के लिए इस मुकाबले में प्रदीप नरवाल ने सबसे अधिक 16 प्वाइंट्स हासिल किए.
धर्मराज चेरलाथन की कप्तानी में खेल रही टीम ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और जयपुर पर भारी पड़ते हुए उसे 36-29 हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
भारत में होगा कबड्डी वर्ल्डकप
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-4 के समापन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने एक अहम घोषणा की. कबड्डी वर्ल्डकप का आयोजन इस साल अक्टूबर में भारत में होगा.
आईकेएफ के मुताबिक इस टूर्नामेंट में पांच महाद्वीपों की कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)