ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: PM मोदी से बातचीत के बाद बोले भारतीय खिलाड़ी-'कसर नहीं छोड़ेंगे'

Narendra Modi ने कहा खिलाड़ियों को दबाव में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) के लिए क्वालिफाई करने वाले एथलीटों से मंगलवार, 13 जून को बातचीत की और उन्हें मेडल जीतने की शुभकामनाएं भी दीं. पीएम ने नीरज चोपड़ा, दुती चंद, मैरी कॉम और दीपिका कुमारी समेत कई खिलाड़ियों से बातचीत में उनकी शुरुआत के बारे में जाना. पीएम ने कहा कि उन्हें दबाव में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरीकॉम से पूछा उनका फेवरेट पंच

पीएम मोदी ने सबसे पहले नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी से बात की. पीएम ने कहा कि पेरिस में गोल्ड जीतने के बाद आपकी पूरे देश में चर्चा हो रही है. दीपिका ने मोदी जी को बताया कि उनका शुरुआती सफर मुश्किल रहा, लेकिन सरकार और एसोसिएशन ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की.

इसके बाद मोदी ने तीरंदाजी के लिए देश को रिप्रेजेंट करने वाले प्रवीण जाधव से भी बात की. और उन्हें शुभकामनाएं दीं. भारतीय सेना में तैनात नीरज चोपड़ा से बातचीत में पीएम मोदी ने अनुभव भी जाना. नीरज चोपड़ा भाला फेंक खिलाड़ी हैं.

एथलेटिक्स के दुती चंद, कुश्ती के लिए आशीष कुमार, बैडमिंटन का जाना माना नाम पीवी सिंधु के साथ पीएम ने 6 बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम से बात की और उनसे उनका फेवरेट पंच भी पूछा. पीएम ने कहा कि आप ऐसी खिलाड़ी हैं जिनसे पूरा देश प्रेरणा लेता है.

टेबल टेनिस के लिए चुनी गईं मनिका बत्रा से बातचीत में पीएम मोदी ने पूछा कि आप अपने हाथ में तिरंगा पेंट करती हैं, इसके बारे में बताइए. जवाब में मनिका ने बताया कि इससे वो इंस्पायर होती हैं.
0

इन खिलाड़ियों से भी हुआ संवाद

पीएम मोदी के इस संवाद में सौरभ चौधरी (शूटर), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) जैसे एथलीट भी शामिल थे.

इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी इस बातचीत का हिस्सा थे. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और किरन रिजिजू भी इस दौरान मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम से बातचीत के बाद क्या बोले खिलाड़ी?

पीएम मोदी से बातचीत पर धावक दुत्ती चंद ने कहा कि पीएम मोदी से बात करके अच्छा लगा और मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है. मेरा सभी से अनुरोध है कि हमें आशीर्वाद दें, ताकि हम टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित कर सकें.

वहीं इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह ने कहा, ''टोक्यो ओलंपिक के पहले पीएम मोदी से बातचीत करना काफी शानदार रहा. वो हमेशा हमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रतियोगिता से पहले उनकी प्रेरणादायक बातों से हम प्रेरित हुए हैं.''

पीवी सिंधु ने कहा, ''पीएम मोदी की साथ बातचीत सम्मान और खुशी की बात है. मैं उन्हें और पूरे देश को हमें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और हमें उम्मीद है की हम आपको गर्व महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं शूटर एलावेनिल ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बातचीत का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. ये उत्साहजनक था. मैं उन्हें एथलीटों के साथ बातचीत के लिए शुक्रिया कहती हूं. उन्होंने सभी एथलीटों को खेलों के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि ये बातचीत अच्छी पहल है इससे सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली होगी. उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसे समय में इस तरह की बातचीत की जरूरत है, जब हम नर्वस हैं और दबाव महसूस कर रहे हैं.

बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी ने कहा कि ये बड़ी बात है कि गेम्स शुरू होने से पहले पीएम मोदी हमसे बातचीत कर रहे हैं.

बता दें कि इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में भारत की तरफ से 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. और भारतीय खिलाड़ियों का पहला 17 जुलाई को टोक्यो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×