ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pro Kabaddi Auction 2018: नीलामी खत्म,मोनू गोयत सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के लिए 422 खिलाड़ियों की बोली शुरू 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन 19 अक्टूबर से शुरू होगा
  • कबड्डी लीग के लिए 422 खिलाड़ियों का नीलामी इवेंट खत्म
  • हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा
  • कैटेगरी C में बेंगलुरु बुल्स ने रेडर पवन कुमार को 52.80 लाख में खरीदा
  • 5 खिलाड़ियों की बोली 1 करोड़ से ऊपर लगी

अभिषेक बच्चन ने की क्विंट से बात

प्रो कबड्डी ऑक्शन के दौरान बॉलीवुड एक्टर और जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन ने क्विंट से बात की. कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता पर अभिषेक बच्चन ने कहा, सीजन 1 की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि कबड्डी आज इस मुकाम पर पहुंचेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

7:34 PM , 31 May

ऑक्शन खत्म, 12 टीमों के पास कितना फंड बाकी, देखिए यहां

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:23 PM , 31 May

Pro Kabaddi Auction: यू मुम्बा के हुए अभिषेक सिंह

यू मुम्बा ने गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स से ऊंची बोली लगाकर एक और रेडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मुम्बा ने रेडर अभिषेक सिंह को 42.8 लाख रुपये में खरीदा.

3:51 PM , 31 May

Pro Kabaddi Auction: Category C में एक और महंगी नीलामी

कैटेगरी सी में यू मुम्बा ने एक और महंगी बोली लगाई है. यू मुम्बा ने सिद्धार्थ देसाई को 36.4 लाख रुपये में खरीदा है.

सीजन-6 की यू मुम्बा ऐसी पहली फ्रेंचाइजी बन गई है जिसने अपनी टीम में 18 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं. अभी यू मुम्बा के पास 59.50 लाख का फंड बचा है.

3:32 PM , 31 May

Pro Kabaddi Auction: Category C में 52.8 लाख में बिके पवन कुमार

प्री कबड्डी ऑक्शन-6 के दूसरे दिन कैटेगरी सी में सबसे महंगी बोली बेंगलुरु बुल्स ने लगाई है. बेंगलुरु ने रेडर पवन कुमार को 52.80 लाख रुपये में खरीदा है. पवन के 32 मैचों में 65 रेड पॉइंट्स हैं.

पवन कुमार की ये बोली कैटेगरी ए के खिलाड़ियों से भी ज्यादा है. एक दिन पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने कैप्टन अनूप कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा था.

बता दें, कैटेगरी ए के खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख, कैटेगरी बी का प्राइज 12 लाख और कैटेगरी सी के खिलाड़ियों का बेस प्राइज 8 लाख रुपये है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 May 2018, 3:23 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×