ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेनमार्क ओपनः दमखम दिखाने को तैयार सिंधु और श्रीकांत

पूरी तैयारी के साथ डेनमार्क ओपन में उतर रही हैं सिंधु

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डेनमार्क ओपन की शुरुआत 17 अक्‍टूबर से होने जा रही है, जिसमें भारत के स्‍टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और के. श्रीकांत दमखम दिखाएंगे. ओलंपिक विजेता सिंधु इस सत्र में शानदार फार्म में हैं.

इंडिया ओपन और कोरिया ओपन जीतने के बाद अब सिंधु डेनमार्क ओपन अपने नाम करने की पूरी तैयारी में हैं. शानदार फार्म को देखते हुए सिंधु और श्रीकांत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
17 अक्टूबर से शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन सुपर सीरिज में सिंधु का पहला मुकाबला चीन की चेन युफेइ से है, जिन्हें उन्होंने अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप में हराया था.
0

पूरी तैयारी के साथ मुकाबला

पिछले दिनों जापान ओपन के दूसरे दौर में सिंधु को जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब तीन सप्ताह की प्रैक्टिस के बाद तरोताजा होकर आई हैं. पूरी तैयारी के साथ वह डेनमार्क ओपन में उतर रही हैं. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त ही बिंगजियाओ से हो सकता है. सिंधु के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 5-4 का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूरी तैयारी के साथ डेनमार्क ओपन में उतर रही हैं सिंधु
श्रीकांत से है देश को काफी उम्मीद
(फोटोः twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खिताब के प्रबल दावेदार हैं श्रीकांत

पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे. इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने खिताब जीता है. दुनिया के आठवें नंबर के खिलाडी श्रीकांत ग्लासगो विश्व चैम्पियनशिप और जापान ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे. क्वार्टर फाइनल में उनकी टक्कर विश्व चैम्पियन विक्टर एक्सेलेसन से हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीतने के इरादे से उतरेंगी साइना

सिंधु और श्रीकांत के साथ ही साइना नेहवाल भी सुपर सीरिज जीतने के इरादे से उतरेंगी. पिछले 16 महीने में पहली जीत के इंतजार में पूरी तरह से तैयार हैं साइना. दरअसल जून 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था. उसके बाद वह घुटने की चोट का शिकार हो गई थीं.

दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. लेकिन जापान ओपन के दूसरे दौर में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा था. यहां पहले दौर में वह मारिन से खेलेंगी. पिछली बार साइना ने दुबई विश्व सुपर सीरिज 2015 में मारिन को हराया था. दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड 4-4 का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रणीत और प्रणय से भी देश को उम्मीद

बी. साइ प्रणीत और एचएस प्रणय से भी देश को काफी उम्मीदें हैं. दोनों ने सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रणीत ने सिंगापुर में श्रीकांत को हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था. वहीं प्रणय ने अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतने के अलावा इंडोनेशिया ओपन में शानदार प्रदर्शन किया था.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×