ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद PM मोदी,खेल मंत्री से मिलीं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु को पूरा देश उन्हें गौरव बता रहा है. पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु को देशभर से लगातार बधाई मिल रही है. पूरा देश उन्हें गौरव बता रहा है. पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोदी ने उन्हें भारत का गौरव बताया. बता दें कि ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर खिताब जीता. वो इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार सिल्वर और दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थी.

पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘देश का गौरव, एक चैंपियन जो गोल्ड मेडल और ढेर सारा यश स्वदेश लेकर आयी है. पीवी सिंधु से मिलकर खुशी हुई. उन्हें बधाई और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये शुभकामनाएं दी.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु ने रचा है इतिहास: रिजिजू

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को यहां बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन पी.वी सिंधु से मुलाकात की और कहा कि सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवांवित किया है. सिंधु ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को फाइनल में सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से मात देकर एकल वर्ग का गोल्ड जीता.

रिजिजू ने सिंधु से मिलने के बाद ट्वीट किया, "पहली बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पदक जीतकर इतिहास रचने वाली सिंधु को सम्मानित किया. उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

ये मेरे लिए सबसे अच्छा पल है: सिंधु

इससे पहले सिंधु ने मंगलवार की सुबह भारत आईं. उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए बहुत अच्छा पल है. मुझे भारतीय होने पर वास्तव में बहुत गर्व है. मेरी इच्छा है कि मैं देश के लिए और पदक जीत सकूं."

सिंधु ने कहा, "कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. मैं अपने हर प्रशंसक को धन्यवाद देना चाहूंगी. उनके प्यार और समर्थन के कारण ही मैं यहां हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×