ADVERTISEMENTREMOVE AD

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पीवी सिंधु, यामागुची को हराया

साल 2017 में सिल्वर जीतने वाली सिंधु ने लगातार दूसरी साल फाइनल में जगह बनाई है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को करारी शिकस्त दी. सिंधु ने ये मुकाबला 21-16, 24-22 से जीता. आपको बता दें कि साल 2017 में भी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन तब वो मुकाबला हार गई थीं. अब साल 2018 के फाइनल में सिंधु की भिड़ंत स्पेन की कैरोलीना मरीन से होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

55 मिनट तक चले इस मैच के पहले गेम में जापानी खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की और 5-0 की बढ़त ले ली. सिंधु ने कुछ देर संभलने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया, हालांकि ब्रेक तक यामागुची ने 11-10 की बढ़त ले ली थी, लेकिन ब्रेक के बाद वो अपनी लय को कायम नहीं रख पाईं. सिंधु ने 19-13 की बढ़त ली और फिर 21-16 से गेम अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में सिंधु 1-4 से पीछे थीं।. इस गेम में भी यामागुची ब्रेक में 11-7 की बढ़त के साथ गईं. ब्रेक के बाद यामागुजी 19-14 से आगे थीं. लगा की मैच तीसरे गेम में जाएगा तभी सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया. यहां से मुकाबला रोचक हो गया, लेकिन आखिरकार सिंधु ने 24-22 से गेम जीत फाइनल में प्रवेश किया.

मरीन से होगा रोमांचक मुकाबला

फाइनल मैच के भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. मरीन और सिंधु के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं जिसमें छह में मरीन को जीत मिली है तो पांच बार सिंधु विजेता बनी हैं. इन मुकाबले में रियो ओलम्पिक-2016 का फाइनल भी शामिल है जहां स्पेनिश खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी.

सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की मशहूर खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराया था. बता दें पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु और ओकुहारा का ही मुकाबला हुआ था, इसमें ओकुहारा की जीत हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें