भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन के फाइनल जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. सिंधु कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
सिंधु ने कड़े मुकाबले में ओकुहारा को शिकस्त देकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया.
पीवी सिंधु ने पहला गेम 22-20 से जीता. हालांकि दूसरे गेम में वे ओकुहारा से 11-21 से पिछड़ गईं. इसके बाद मैच में वापसी करते हुए सिंधु ने तीसरा गेम 21-18 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.
सिंधु से कद में छोटी, लेकिन फुर्ती में आगे ओकुहारा ने भारतीय खिलाड़ी को पछाड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं. कई बार वह उन पर भारी पड़ती नजर आईं, लेकिन सिंधु ने भी इस बार जापानी खिलाड़ी को हराने का फैसला किया था. वह ओकुहारा के खिलाफ किसी भी हालत में अपनी हार को दोहराना नहीं चाहती थीं.
बता दें कि इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में ओकुहारा ने सिंधु को मात देकर गोल्ड जीता था और भारतीय खिलाड़ी को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था.
अब सिंधु ने अपना बदला पूरा करते हुए न केवल कोरिया ओपन का खिताब जीता, बल्कि ओकुहारा के खिलाफ खेले गए मुकाबलों का आंकड़ा भी 4-4 से बराबर कर लिया.
सिंधु का यह दूसरा सुपर सीरीज खिताब है. इससे पहले उन्होंने स्पेन की कैरोलीना मारिन को मात देकर इंडिया ओपन का खिताब जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)