ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैडमिंटनः चीन ओपन में सिंधू को मिली जीत, सायना हारीं

पुरुष वर्ग में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी अजय जयराम और एच. एस. प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चाइना ओपन सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में रियो ओलंपिक्स में सिल्वर जीतने वाली भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार जीत हासिल की है.वहीं, घुटने की चोट से हाल ही में उबरी सायना नेहवाल को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

महिला एकल वर्ग की चौथे नंबर की खिलाड़ी नेहवाल थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रात्सेरसुक से 16-21, 21-19, 14-21 से हार गईं. लेकिन सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-12, 21-16 से मात दे दी और दूसरे चरण में प्रवेश किया.

तीन महीने तक घायल थी साइना

सायना नेहवाल रियो ओलंपिक में अपने दूसरें मैच में हारकर रियो से बाहर हो गईं थी और उसके बाद घुटने में चोट लग जाने के कारण वह तीन महीने तक मैदान से दूर रहीं थी.

दो साल पहले साइना चाइना ओपन सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट की विजेता रही थी और पिछले साल उपविजेता रही थीं. जबकि पीवी सिंधु दो बार पहले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर से बाहर हो चुकी है.

पुरुष वर्ग के दोनों खिलाड़ी जीते

पुरुष वर्ग में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी अजय जयराम और एच. एस. प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की.

अजय जयराम ने पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में चीन के झु सियुआन को 21-19, 20-22, 21-17 से हराया और अगले चरण में प्रवेश किया. दूसरे दिग्गज खिलाड़ी प्रणॉय ने भी मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोगं अंगुस को सीधे 21-13, 21-13 से मात दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×