ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई वर्ल्‍ड फाइनल: पीवी सिंधु ने नंबर 1 खिलाड़ी मारिन को दी मात

रियो में मारिन ने सिंधु को फाइनल में हराकर गोल्‍ड मेडल जीता था और सिंधु को सिल्‍वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियो ओलंपिक के फाइनल में कैरोलिना मारिन से हारकर गोल्ड गंवाने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुबई वर्ल्‍ड सुपरसीरीज में हिसाब बराबर कर लिया है. सिंधु ने इस चैंपियनशिप में स्पेन की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

दुबई वर्ल्‍ड सुपरसीरीज फाइनल में पीवी सिंधु ने कैरोलिन मारिन को 21-17, 21-14 से सीधे मात दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियो में मारिन ने सिंधु को हराया था

रियो ओलंपिक 2016 में मारिन ने सिंधु को फाइनल में हराकर गोल्‍ड मेडल जीता था और सिंधु को सिल्‍वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा था. वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में सिंधु दसवें नंबर पर हैं जबकि कैरोलिना मारिन दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी हैं.

पहले सिंधु पर सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था क्योंकि इससे पहले सुपर सीरीज फाइनल्स के दूसरे ग्रुप मुकाबले में सिंधु चीन की सून यू से 21-15, 21-17 से हार गईं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×