ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैरोलिना संभलकर रहना, आ रही है सिंधु सुनामी

जानिए, गोल्ड के लिए भिड़ रही खिलाड़ियों का दम. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडिया की वंडर गर्ल पीवी सिंधु और स्पेन की ‘नडाल गर्ल’ कैरोलिना मारिन. दोनों के निशाने पर रियो का गोल्ड मेडल. इंडिया को सिंधु से उम्मीदें हैं तो स्पेन को मारिन से. वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में सिंधु दसवें नंबर पर हैं तो कैरोलिना मारिन दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी हैं. बहरहाल, रैंकिंग से ज्यादा मैदान में प्रदर्शन मायने रखता है. लिहाजा, ये तो वक्त ही तय करेगा कि गोल्ड किसके गले में सजेगा?

फिलहाल, मुकाबले से पहले जान लीजिए कि किसमें कितना है दम-

दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी हैं कैरोलिना

जानिए, गोल्ड के लिए भिड़ रही खिलाड़ियों का दम. 
फोटोः Twitter)

क्या है कैरोलिना की ताकत?

  • स्पेन में ‘नडाल गर्ल’ के नाम से मशहूर कैरोलिना पिछले 3 साल से वर्ल्ड रैकिंग में नंबर वन पर बनी हुईं हैं.
  • 23 साल की कैरोलिना की खासियत है कि वह लंबी रैली गेम में थकती नहीं हैं.
  • इसके साथ ही दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी कैरोलिना पावर गेम में विश्वास रखती हैं.
  • कैरोलिना ने अपने शुरुआती जीवन में फ्लेमैंसो डांसर के तौर पर ट्रेनिंग ली थी.
  • कैरोलिना लंबी रैली गेम में जल्दी इसलिए नहीं थकतीं क्योंकि वो लड़कों के साथ काफी मैच खेलती हैं.

नंबर 2 की खिलाड़ी को हराकर कराया ताकत का एहसास

सिंधु के लिए कैरोलिना मारिन को हराना आसान नहीं है. लेकिन जिस तरह से सिंधु ने वर्ल्ड रैकिंग में नंबर दो की खिलाड़ी चीन की वांग यिहान को हराया है, उस फॉर्म को देखते हुए फाइनल में सिंधु से बड़े चमत्कार की उम्मीद की जा सकती है.

जानिए, गोल्ड के लिए भिड़ रही खिलाड़ियों का दम. 
(फोटोः Twitter)

सिंधु में है दम, छीन लेंगी कैरोलिना का ताज

  • पहली बार ओलंपिक खेल रही पीवी सिंधु ने बहुत जल्दी ही अपनी ताकत का एहसास कराया है.
  • सिंधु वर्ल्ड रैकिंग में नंबर दो की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में पहुंची हैं.
  • पीवी सिंधु की लंबाई 5 फुट 10 इंच है, जिसका उन्हें गेम के दौरान फायदा मिलता है.
  • वर्ल्ड रैकिंग में पीवी सिंधु दसवें नंबर की खिलाड़ी हैं.
  • वॉलीबॉल से जुड़े परिवार में जन्मी 21 साल की सिंधु ने 8 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरु कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×