ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: राजस्थान ने रहाणे को कप्तानी से हटाया, स्मिथ को कमान

एक साल के बैन के बाद पहली बार कप्तानी करेंगे स्टीव स्मिथ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में खराब प्रदर्शन से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे से कप्तानी छीन ली है. रहाणे की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कमान सौंपी गई है. स्मिथ सीजन के बचे हुए मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को इस सीजन के शेष बचे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से पहले की गई घोषणा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर में होने वाले मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर कप्तानी में बदलाव की जानकारी दी. हालांकि, मुंबई के खिलाफ रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. अपने बयान में भी राजस्थान ने इस बात पर जोर दिया कि रहाणे मुख्य खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे.

स्टीव स्मिथ को पिछले सीजन में भी राजस्थान की कप्तानी दी गई थी, लेकिन बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने के कारण उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी. उनकी जगह ही रहाणे को कप्तानबनाया गया था. लेकिन रहाणे की कप्तानी में राजस्थान की टीम 8 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है. टीम को 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल मेंसातवें स्थान पर हैं.
0

बैटिंग में दोनों का प्रदर्शन फीका

बैटिंग में भी रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सीजन के आठ मैचों में रहाणे सिर्फ 201 रन बना पाए हैं. हालांकि, स्मिथ भी अभी तक ज्यादा सफल नहीं हुए हैं. स्मिथ ने सात मैचों में 186 रन बनाए हैं, जिसमें 73 रन (नॉट आउट) उनका सर्वोच्च स्कोर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट के प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, "अजिंक्य टीम में हैं और वह हमेशा रॉयल्स के साथ रहेंगे. उन्होंने 2018 में चुनौतीपूर्ण माहौल में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. वह हमारी टीम और नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं और स्टीव को जहां भी जरूरत होगी वह उनकी मदद करेंगे."

उन्होंने कहा, "स्टीव सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. हमें विश्वास है कि वह रॉयल्स को सफलता की ओर ले जा सकते हैं।" हालांकि, वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के कारण स्मिथ जल्द ही IPL से चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में टीम का कप्तान कौन होगा इसको लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×