ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकोट T20: मुनरो के शतक की बदौलत जीता न्यूजीलैंड, सीरीज बराबर

राजकोट टी20 में टीम इंडिया के सामने 197 रनों का लक्ष्य था लेकिन वो सिर्फ 156/7 रन ही बना पाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरे मैच राजकोट में खेला गया. जहां मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 40 रनों के करारी मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 196/2 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर खेलकर 156/7 रन ही बना पाई. अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए. कोहली ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए. उनके अलावा ऊपरीक्रम में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया जिसकी वजह से जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता गया. आखिर में एम एस धोनी (49 रन) ने जरूर कुछ हाथ दिखाए लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए वो नाकाफी थे. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रैंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी और कोलिन मुनरो को एक-एक विकेट मिला.

0
न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो, दोनों ही बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं और राजकोट में इन्होंने अपने अंदाज के मुताबिक ही बल्लेबाजी की और पहले 6 ओवर में ताबड़तोड़ 48 रन बना दिए. 

पावरप्ले खत्म होने के बाद तो दोनों बल्लेबाजों ने और ज्यादा खुलकर शॉट खेले और देखते ही देखते 11वें ओवर में कीवी टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. जब लग रहा था कि ये जोड़ी और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है तो गप्टिल ने गलती की और हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे. गप्टिल ने 45 रन बनाए. थोड़ी देर बाद ही कप्तान केन विलियम्सन (12) मोहम्मद सिराज के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट बन गए. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े मुनरो को कोई फर्क नहीं पड़ा. वो लगातार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजते रहे और 54 गेंदों में शानदार शतक ठोक दिया. मुनरो के करियर का ये दूसरा टी20 शतक था. तीसरे विकेट के लिए टॉम ब्रयूस (18*) और मुनरो ने 34 गेंदों में 56 रन जोड़े और स्कोर को 196/2 पर ला खड़ा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×