ADVERTISEMENTREMOVE AD

Praggnanandhaa: रात में सेमिफाइनल,सुबह 11वीं की परीक्षा,रात में फिर फाइनल खेलेगा

Rameshbabu Praggnanandhaa ने Chessable Masters का फाइनल जीता तो मिलेगा 1.6 मिलियन डॉलर का इनाम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के लिटिल स्टार रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने एक और बार सबको हैरान करते हुए डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी को हराकर चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masters) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 1.6 मिलियन अमरीकी डालर के चैंपियंस चेस टूर का ये चौथा चरण है.

चेन्नई के 16 वर्षीय प्रज्ञानानंद ने डच नंबर 1 अनीश गिरी को हराकर फाइनल में एट्री ली है, जहां वे चीन के वर्ल्ड नंबर 2 डिंग लिरेन के 25 मई की शाम को भिड़ेंगे. जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रात में मैच, सुबह स्कूल की परीक्षा

प्रज्ञानानंद का मैच मंगलवार राच 2 बजे खत्म हुआ और इसके कुछ ही घंटों बाग सुबह करीब पौने 9 बजे वे 11वीं की परीक्षा देने गए. उन्होंने मैच के बाद कहा,

"मुझे लगभग 8:45 बजे स्कूल जाना है और अब 2 बज रहे हैं, इसलिए मुझे जाकर सोना होगा और परीक्षा में सोने की कोशिश नहीं करनी होगी. मेरी कॉमर्स की परीक्षा है, मुझे उम्मीद है कि मैं पास हो जाऊंगा."

अनीश गिरी को सेमिफाइनल में हराया

प्रज्ञानानंद ने चार मैचों के मुकाबले के दूसरे गेम में एक चेकमेट के साथ सेमीफाइनल में बढ़त बना ली थी, लेकिन दो ड्रॉ के बाद, गिरी ने चौथे गेम में वापसी की और 2-2 से बराबरी कर ली. हालांकि, उन्होंने पहले टाईब्रेक गेम में गलती की और प्रज्ञानानंद ने इसका फायदा उठाते हुए 2-2, 1.5-0.5 से जीत हासिल की.

इस जीत के साथ ही प्रज्ञानानंद ने चैंपियंस चेस टूर के सीजन फिनाले में भी अपनी जगह पक्की कर ली है, जो इस साल नवंबर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले गिरी एकभी मैच नहीं हारे थे और लीडरबोर्ड में चॉप पर थे, लेकिन प्रज्ञानानंद के सामने उनकी चतुराई जीत नहीं दिला सकी.

प्रज्ञानानंद ऑनलाइन चैंपियंस चेस टूर पर एक कार्यक्रम में फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. दो दिवसीय फाइनल बुधवार से शुरू होगा. इसमें मैच के दो सेट शामिल हैं, जैसा कि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में देखा गया है. रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने Chessable Masters का फाइनल जीता तो मिलेगा 1.6 मिलियन डॉलर का इनाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×