ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवींद्र जडेजा से 3 मैचों में फील्डिंग करवाई और टीम से बाहर कर दिया

क्यों हैं जडेजा टीम से बाहर?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रवींद्र जडेजा जो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर-2 गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं, वनडे टीम में अपनी जगह तक नहीं बना पा रहे हैं. प्लेइंग इलेवन तो दूर की बात सेलेक्टर्स उन्हें 15 सदस्य वाली टीम के लायक भी नहीं समझ रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए चुनी गई टीम के लिए जडेजा को एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

दरअसल पहले तीन मैचों के लिए भी जडेजा टीम से बाहर ही थे लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए. ऐसे में जडेजा को बैकअप के तौर पर टीम से जोड़ लिया गया लेकिन एक बार भी वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. हां, फील्डिंग उनसे खूब करवाई गई. अब अक्षर फिट हो गए हैं तो आखिर दो वनडे के लिए जडेजा को फिर से टीम से बाहर कर दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों मैचों में कई मौके पर जडेजा को कोहली ने फील्डिंग के लिए मैदान पर बुलाया और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक जडेजा ने दो शानदार कैच भी लपके. लेकिन अब वो आगे के मैचों के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे और वापस अपने घर लौटेंगे.

0

जडेजा क्यों हैं टीम से बाहर?

पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से बहुत ही खराब रहा. वहीं जड्डू की तरह ही लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत खराब प्रदर्शन किया था. वहां वो 5 मैचों में 62.25 की औसत और 5.92 के महंगे इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 4 विकेट ले पाए थे. साथ ही वेस्टइंडीज में उन्होंने दो मैच खेले और एक भी विकेट नहीं ले पाए.

दूसरी तरफ अक्षर ने श्रीलंका में 4 मैचों में 3.85 के अच्छे इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अक्षर पटेल को और ज्यादा मौके दे रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×