ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियो ओलंपिक: इस वजह से भी भारत की उम्‍मीदों को लगे हैं पंख...

इस बार ओलंपिक का बजट 116 करोड़ रुपये रखा गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियो ओलंपिक में कामयाबी के लिए भारत की उम्‍मीदें परवान चढ़ चुकी हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि भारत ने ओलंपिक के लिए अब तक का सबसे बड़ा दल तैयार किया है.

5 अगस्त से शुरू होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में भारत के 90 खिलाड़ी शामिल होंगे.

मंगलवार को लोकसभा में सवालों के जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने इसकी जानकारी दी. वे खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल की ओर से जवाब दे रहे थे.

खेलों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाओं को सामने लाया जाए, इसके लिए सांसदों समेत सभी की जिम्मेदारी बनती है.
किरण रिजिजू, गृह राज्यमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक के लिए 116 करोड़ का बजट

इस बार रियो के लिए 90 खिलाड़ी अब तक क्वालिफाई कर चुके हैं. इसमें 58 व्यक्तिगत खेलों में और 32 खिलाड़ियों ने हॅाकी के लिए क्वालिफाई किया है. इनमें पुरुष और महिला, दोनों वर्ग शामिल हैं.

रिजिजू ने बताया कि ओलंपिक के लिए चुने गए खिलाड़ियों को सहायता देने के लिए सरकार पूरी मदद कर रही है. भारत और विदेशों में भी ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है.

इस बार ओलंपिक का बजट 116 करोड़ रुपये रखा गया है. टारगेट ओलंपिक के तहत 49 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. देश में खेल नीति और खेल संस्कृति विकसित करने के लिए रिजिजू ने सदस्यों से सुझाव भी मांगा, ताकि देश को खेल की शक्ति बनाया जा सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×