ब्राजील की मेजबानी में चल रहे रियो ओलंपिक में गुरुवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा है. बैडमिंटन के युगल मुकाबले में जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा वहीं एकल मुकाबले में बेडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने जीत के साथ आगाज किया.
वहीं महिला युगल मुकाबले में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा और पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा.
सायना ने मेजबान देश ब्राजील की लोहान्नी विसेंट को 21-17, 21-17 से हराया और सिंधु ने हंगरी की अपनी प्रतिद्वंद्वी लौरा सारोसी को सीधे गेमों में 21-8, 21-9 से मात दी.
हॉकी में मिली हार
वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रियो ओलंपिक में गुरुवार को अपने चौथे पूल मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही भारत के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई है. पूल-बी के इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई, लेकिन अंतिम क्वार्टर में किए गए गोल की बदौलत नीदरलैंड्स ने मैच पर कब्जा जमाया.
इस हार के बाद भी भारतीय टीम पूल-बी की अंकतालिका में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, नीदरलैंड्स ने 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. मौजूदा विजेता जर्मनी तीन जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. भारत अपने अंतिम पूल मैच में कनाडा के खिलाफ शुक्रवार को उतरेगा, जहां ड्रॉ भी उसे क्वार्टर फाइनल में पहुंचा सकता है.
हार कर बाहर हुए मुक्केबाज शिवा
मुक्केबाजी मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा गुरुवार को पुरुषों की बैंटमवेट स्पर्धा के 56 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला हार गए. रियोसेंट्रो के पवेलियन-6 में हुए इस मुकाबले में क्यूबा के मुक्केबाज रोबीजी रामीरेज ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से शिवा थापा को धूल चटा दी.
रामीरेज को सभी निर्णायकों ने तीनों राउंड में पूरे अंक दिए और शिवा यह मुकाबला 25-30, 27-30, 27-30 से हार गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)