ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video: अब पंत ने पेन को कहा- टैंपरेरी कप्तान, सिर्फ बोलना जानता है

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच हुई नोकझोंक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हो और स्लेजिंग का तड़का न हो, ये तो हो ही नहीं सकता. दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्ड पर आपस में खूब नोकझोंक करते हैं. मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भी ऐसा हुआ. भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का खूब मजाक उड़ाया. भारतीय बल्लेबाजी के दौरान टिम पेन लगातार भारत के बल्लेबाजों को उकसा रहे थे और उनसे बातचीत कर रहे थे. अब जब दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी के लिए आए तो ऋषभ पंत ने भी खूब तंज कसे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैसे ही पेन बल्लेबाजी के लिए आए तो ऋषभ पंत बोले- हमारे पास आज स्पेशल गेस्ट हैं. कमऑन मयंक.... मयंक आज हमारे पास स्पेशल गेस्ट हैं. क्या आपने कभी सुना है 'टैंपररी कैप्टन' (अस्थाई कप्तान) शब्द के बारे में. जडेजा आपको उन्हें आउट करने के लिए कुछ भी स्पेशल करने की जरूरत नहीं है.”

इसके बाद हालांकि फील्ड अंपायर ने ऋषभ पंत को ये सब न करने के लिए बोला और फिर पंत ने विकेट के पीछे खड़े होकर ज्यादा बातचीत नहीं की. दरअसल तीसरे दिन जब पंत बैटिंग कर रहे थे तो टिम पेन भी विकेट के पीछे से उन्हें काफी उकसा रहे थे. पंत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना गया है. ऐसे में टिम पेन ने उन्हें बिगबैश लीग की टीम होबार्ड हरिकेने के लिए खेलने का ऑफर किया.

पेन ने पंत से कहा, “तुम्हें पता है कि एमएस धोनी वनडे टीम में वापिस आ गए हैं. इस तूफानी खिलाड़ी को अब हरिकेन्स में शामिल करना चाहिए. उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है.” पेन ने तो पंत को अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए भी कहा. पेन बोले- क्या तुम बेबीसिट करते हो? जब तक तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखोगे तब तक मैं अपनी बीवी को फिल्म दिखाने ले जाऊंगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×