दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर (Roger Federer) को शुक्रवार को अपने करियर के आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. फेडरर के इस मुकाबले से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने कुछ पल के लिए सभी का ध्यान अपने ओर खींच लिया. लेवर कप के मैच के दौरान एक क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ने कोर्ट पर आकर खुद को आग लगाने की कोशिश की.
ब्रिटेन में निजी जेट विमानों के इस्तेमाल का विरोध करते हुए शुक्रवार को लंदन के ओ2 एरिना में एक व्यक्ति कोर्ट पर आया और अपने हाथ में आग लगा ली. जिसके टीशर्ट पर लिखा था, "यूके में निजी जेट बंद करो".
इस घटना के बाद स्टेफानोस सिटसिपास और डिएगो श्वार्ट्जमैन बीच हो रहे मैच को कुछ समय के लिए रोका दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्त को फौरन कोर्ट से खींच लिया. टेनिस कोर्ट के जांच के बाद मैच को फिर से शुरू किया गया. ब्रिटिश मीडिया रॉयटर्स द्वारा बताया गया है कि प्रदर्शनकारी एंड यूके प्राइवेट जेट्स समूह का सदस्य था, जिसका दावा है कि "2022 में कार्बन उत्सर्जन नरसंहार है."
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रदर्शनकारी ने इस साल जलवायु परिवर्तन की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए टेनिस मैच का सहारा लिया हो. 2022 के रोलैंड गैरोस में, एक प्रदर्शनकारी "हमारे पास 1028 दिन बचे हैं'' लिखा हुआ एक टी-शर्ट पहनकर कोर्ट पर आ गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)