ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup: रूपिंदर पाल सिंह एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान होंगे

एशिया कप 23 मई से एक जून के बीच आयोजित किया जाएगा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह जकार्ता में होने वाले एशिया कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की अगुवाई करेंगे. एशिया कप 23 मई से एक जून के बीच आयोजित किया जाएगा जो कि विश्व कप क्वालीफायर भी है. मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. भारत ने टूर्नामेंट के लिये अपनी दूसरी श्रेणी की टीम चुनी है जिसमें बीरेंद्र लाकड़ा को रूपिंदर के साथ उप कप्तान बनाया गया है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो बार के ओलंपियन सरदार सिंह को टीम का कोच बनाया गया है. इस पूर्व कप्तान का कोच के रूप में यह पहला टूर्नामेंट होगा. टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो सीनियर टीम में पदार्पण करेंगे. इनमें जूनियर विश्व कप खिलाड़ी यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, विष्णुकांत सिंह और उत्तम सिंह भी शामिल हैं. टीम में नए चेहरों में मारीस्वरेन शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम, पवन राजभर, आभरण सुदेव और एस कार्थी शामिल हैं

0

वहीं टीम में पंकज कुमार रजक और सूरज करकेरा के रूप में दो गोलकीपर हैं. रक्षापंक्ति की जिम्मेदारी रूपिंदर, यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, बीरेंद्र लाकड़ा, मंजीत, दीपसन टिर्की, विष्णुकांत सिंह, राजकुमार पाल, मरीस्वरेन शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम और सिमरनजीत सिंह संभालेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×