ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 वर्ल्डकप 2024 के हीरो सचिन धस कौन हैं? पिता तेंदुलकर के फैन, उनपर रखा नाम

Sachin Dhas: सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में सचिन ने मेजबान अफ्रीका के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) का आयोजन इस बार दक्षिण अफ्रीका (South Afrika) में हो रहा है. पांच बार की अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन भारत ने 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की जीत में कई नए सितारे उभर कर सामने आ रहे हैं. इन सितारों में एक नाम सचिन (Sachin Dhas) धस का भी है. तो चलिए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के हीरो सचिन धस कौन हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 फरवरी 2005 को महाराष्ट्र में जन्मे सचिन धस लंबे-लंबे छक्का मारने के लिए मशहूर हैं. दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सचिन, अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की तरफ से सबसे अधिक 96 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन के पिता संजय धस ने उनका नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा था. दिलचस्प बात यह है कि सचिन के पिता संजय सुनील गावस्कर के भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

सचिन की मां सुरेखा धस, महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर हैं. सचिन के माता-पिता राज्य स्तर पर कबड्डी खेलते थे. सचिन के पिता संजय विश्वविद्यालय स्तर पर क्रिकेटर भी रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर की तरह 10 नंबर जर्सी

सचिन धस भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की तरह ही 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं. हालांकि, सचिन के पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली हैं.

सचिन के पिता संजय ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया...

“मैंने उसके जन्म से पहले ही तय कर लिया था कि वह एक क्रिकेटर बनेगा. वह जब केवल साढ़े चार साल का था, तब उसका प्रशिक्षण शुरू हुआ था.''

वर्ल्ड कप में जड़ा शतक 

सचिन वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर में शुमार हैं. टुर्नामेंट में 294 रन बना कर मोस्ट रन स्कोरर में तीसरे नंबर हैं. सचिन से आगे भारत के ही 2 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत की तरफ से उन्हें नेपाल के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. इस मैच में सचिन ने शतक जड़ा था. लीग मैच के दौरान नेपाल के खिलाफ सचिन ने 116 रन बनाए थे. सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में सचिन ने मेजबान अफ्रीका के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेली थी.

अब भारत का फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल जीतने वाले से होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×