ADVERTISEMENTREMOVE AD

वानखेड़े में 30 हजार लोगों ने एक साथ गाया, ‘हैपी बर्थडे सचिन’

सचिन ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि पूरे स्टेडियम के सामने अपना जन्मदिन मनाऊंगा और पूरा स्टेडियम मेरे लिए गाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सोमवार को मास्टर 44वां जन्मदिन था. मुंबई इंडियंस सचिन के बर्थडे को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले केक काटकर सचिन का बर्थडे मनाया गया और करीब 30 हजार लोगों ने एक साथ गाया 'हैपी बर्थडे सचिन'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस टीम के साथ डगआउट में बैठे थे, तभी कॉमेंटेटर मैथ्यू हेडेन सचिन के पासकर बर्थडे विश किया. और फिर सचिन ने केक काटा. पूरे वानखेड़े स्टेडियम में 'हैपी बर्थडे सचिन' की आवाज गूंजने से सचिन भी काफी खुश नजर आए. सचिन ने कहा-

यह बहुत स्पेशल है. मैंने सोचा था कि मैं चुपचाप केक काटूंगा. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि पूरे स्टेडियम के सामने अपना जन्मदिन मनाऊंगा और पूरा स्टेडियम मेरे लिए गाएगा.
सचिन तेंदुलकर

सचिन ने केक पर बने बैट को नहीं काटा

सचिन ने 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया. रिटायर हुए उन्हें करीब 3 साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी क्रिकेट और बल्ले के प्रति प्रेम कायम है. वानखेड़े स्टेडियम में सचिन के लिए जो केक लाया गया, उस पर बैट और बॉल बना हुआ था. केक देखने के बाद सचिन मुस्कुराये और उन्होंने बैट और बॉल को न काटते हुए साइड से काटा. बैट और बॉल के प्रति सचिन का ये प्रेम देखकर एक बार फिर साबित हो गया कि मास्टर ब्लास्टर वाकई क्रिकेट की पूजा करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×