क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की मशहूर 10 नंबर की जर्सी आने वाले समय में शायद किसी भारतीय क्रिकेट खिलाडी को पहने हुए नहीं देखा जा सकेगा. BCCI ने दावा किया है कि इस महान खिलाडी के प्रति सम्मान दिखाते हुए कोई भी क्रिकेटर इस नंबर की जर्सी पहनना नहीं चाहता.
रिटायर होगी 10 नंबर की जर्सी!
हालांकि, सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर को रिटायर करने की फिलहाल BCCI की कोई औपचारिक योजना नहीं है. इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि किसी नंबर की जर्सी पहनना व्यक्तिगत पसंद है. अगर कोई खिलाडी कोई निश्चित नंबर नहीं पहनना चाहता तो उसे मजबूर नहीं किया जा सकता. ICC कह सकता है कि टीम किसी जर्सी को आधिकारिक तौर पर रिटायर नहीं कर सकती लेकिन वह आपको कभी यह नहीं कहेंगे कि आप इस नंबर को क्यों नहीं पहन रहे.
BCCI ने 10 नंबर की जर्सी को रिटायर करने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. यह खिलाड़ियों के बीच काफी अनौपचारिक चीज है. साथ ही आप नहीं चाहते कि युवा खिलाडयों को निशाना बनाया जाए जैसा शार्दुल ठाकुर के साथ हुआ.”BCCI अधिकारी
सचिन के फैंस के निशाने पर आए थे शार्दुल
इसी साल 31 अगस्त को श्रीलंका दौरे पर अपने करियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार बॉलिंग से टीम को मैच तो जितवा दिया, लेकिन सचिन की 10 नंबर वाली जर्सी पहनने की वजह से सचिन के फैंस के गुस्से का शिकार हो गए. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया. फैंस का कहना था कि 10 नंबर की जर्सी पर सिर्फ सचिन का हक है. कोई भी दूसरा खिलाड़ी इस जर्सी को नहीं पहन सकता.
शार्दुल ने अपनाई दूसरी जर्सी
शार्दुल ने तो सचिन के नंबर वाली जर्सी को अपने लिए लकी मानते हुए पहना था, लेकिन जब सचिन के फैंस का गुस्सा फूटा तो उन्होंने इस जर्सी से तौबा करते हुए 54 नंबर की जर्सी अपना ली. वैसे ये भी एक संयोग ही है कि सचिन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर के नाम के शुरूआती अक्षर ST ही है. लेकिन इस प्रकरण के बाद अब भविष्य में शायद ही कोई भारतीय खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी पहनेगा. वैसे क्रिकेट में सचिन ने जो मुकाम और कद हासिल किया है, उसे देखते हुए सचिन के प्रति ये सम्मान लाजिमी है.
जर्सी रिटायर करने की मिसाल नहीं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक किसी खिलाडी के सम्मान में जर्सी नंबर को रिटायर करने का कोई उदाहरण नहीं है. हालांकि तेंदुलकर की आईपीएल टीम ने, मुंबई इंडियंस ने उनके सम्मान में 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया है. तेंदुलकर ने साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और तब से अब तक सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को एक बार इस नंबर की जर्सी पहने देखा गया.
(इनपुट- भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)