भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को दिया है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु रमाकांत आचरेकर को उनके 84वें जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी है.
सचिन ने क्रिकेट में केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया है. क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने में सचिन की मेहनत के साथ-साथ कोच रमाकांत आचरेकर का भी बड़ा हाथ है. सचिन को मास्टर-ब्लास्टर बनाने में आचरेकर की मेहनत भी शामिल है.
खुद सचिन भी कई बार कह चुके हैं कि अगर 'आचरेकर सर' नहीं होते तो शायद वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाते. सचिन पहले भी कई मौकों पर अपने गुरू रमाकांत आचरेकर की कोचिंग और उनके सरल स्वभाव के बारे में बता चुके हैं.
आचरेकर ने जब करीब 11 साल के सचिन को बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो वह काफी नर्वस थे. उस वक्त आचरेकर ने सचिन के भाई अजित तेंदुलकर से कहा था कि वह कुछ सालों बाद सचिन को कोचिंग के लिए लेकर आएं.
इसके बाद बड़े भाई अजित ने आचरेकर से सचिन को एक मौका और देने की गुजारिश की. बहरहाल, सचिन ने दूसरी बार हासिल हुआ मौका हाथ से नहीं जाने दिया और अपनी बल्लेबाजी से आचरेकर को प्रभावित कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)