15 नवंबर 1989. दिन था बुधवार. जगह पाकिस्तान के शहर कराची का नेशनल स्टेडियम. आमने- सामने थीं पाकिस्तान और टीम इंडिया. टॉस जीत कर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 409 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. अब बारी थी टीम इंडिया की.
खराब शुरुआत के साथ भारत के 41 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे. अब बारी थी उस वक्त के भारत के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की. आज से ठीक 30 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट या यूं कहे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.
चौके से सचिन ने की इतिहास लिखने की शुरुआत
मनोज प्रभाकर के आउट होने के बाद 16 साल के सचिन तेंदुलकर क्रीज पर आ चुके थे. साथ में दूसरे छोर पर थे मोहम्मद अजहरुद्दीन. सचिन के सामने थे पाकिस्तान के फास्ट बॉलर वकार यूनुस. जैसे ही वकार ने सचिन की ओर बॉल फेंकी सचिन ने लॉन्ग ऑन पर खेलते हुए बड़ी आसानी से चौका जड़ दिया. सचिन ने 24 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए.
दुनिया में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ियों में सचिन टॉप पर हैं. सचिन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 2016 चौके मारे हैं.
सचिन ने उस मैच में अजहरुद्दीन के साथ 32 रनों की साझेदारी की. वहीं जिस गेंदबाज को चौका मार कर सचिन ने अपना डेब्यू किया था उसी ने सचिन को बोल्ड कर दिया. जी हां, वकार यूनुस भी सचिन की तरह ही अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे.
सचिन और वकार के अलावा 2 और खिलाड़ियों का था वो पहला मैच
इस मैच की एक और खास बात ये थी की इस मैच में सचिन और वकार के अलावा 2 और खिलाड़ी शाहिद सईद (पाक) और सलिल अंकोला ने अपना डेब्यू किया था. वो अलग बात है कि वो मैच उनका पहला और आखिरी टेस्ट मैच था.
मैच हुआ था ड्रॉ
पाकिस्तान और भारत का मैच हमेशा से ही खिलाड़ियों के साथ साथ दोनों देशों के लोगों के लिए भी अहम रहा है. भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 305/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. भारत को 453 रनों का टारगेट मिला. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आखिरी दिन के खेल तक 303/3 रन बना कर कर मैच ड्रॉ करा लिया. सचिन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.
सचिन के रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा, 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 51 और एकदिवसीय मैचों में 49 शतक बनाए हैं.
(ये खबर 15 नवंबर 2017 को पहली बार पब्लिश हुई थी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)