भारतीय फुटबॉल टीम ने SAFF चैंपियनशिप 2023 का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने 9वीं बार SAFF चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है. बेंगलुरु में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कुवैत को 5-4 से हराया. भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा है. BCCI सचिव जय शाह से लेकर नामी क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की सराहना की है.
जय शाह ने ट्वीट किया, "ब्लू टाइगर्स की कुवैत पर एक रोमांचक जीत. भारतीय फुटबॉल के लिए यह एक बड़ी जीत, हम 9वीं बार SAFF के चैंपियन बने हैं."
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी भारतीय फुटबॉल टीम को जीत पर बधाई दी है. कार्तिक ने ट्वीट किया, "टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन! कड़े फाइनल में रोमांचक जीत. टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को बधाई. आपने हमें गौरवान्वित किया है!"
क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होनें टीम की कुशलता, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क के साथ अविश्वसनीय प्रदर्शन की सराहना की. उन्होनें टीम के कप्तान सुनील छेत्री एवं भारतीय फुटबॉल को SAFF चैम्पियनशिप में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी.
पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने भी ब्लू टाइगर्स को बधाई दी. MI की ओर से ट्वीट किया गया, "लहरा दो, लहरा दो... हमारे ब्लू टाइगर्स 9वीं बार SAFF चैंपियंस बने."
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी ट्वीट कर भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई दी है. RCB की ओर से ट्वीट किया गया, "9वें आसमान पर. भारतीय फुटबॉल टीम को 9वीं बार SAFF चैंपियनशिप जीतने पर बधाई."
भारत की तरफ से गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने निर्णायक मुकाबले में एक महत्वपूर्ण पेनल्टी किक बचाई जिससे भारत ने शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हरा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)