ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2018: साइना ने दिया भारत को 26वां गोल्ड, सिल्वर सिंधु के पास

26 गोल्ड, 17 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के खाते में अब कुल 62 मेडल आ चुके हैं. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में आखिरी दिन रविवार को विमेंस सिंगल का गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

साइना ने फाइनल में अपने ही देश की पी.वी सिंधु को हरा कर गोल्ड अपने नाम किया है. साइना की इस जीत से भारत की झोली में 26वां गोल्ड मेडल आया है.

लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में 21-18, 23-21 से हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइना, सिंधु दोनों अच्छा खेले: साइना की मां

भले ही सिंधु हार गई हों लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जरूर जमा लिया है. मतलब गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत के नाम.

गेम पर एक नजर

56 मिनट तक चले इस खेल का पहला सेट सिर्फ 22 मिनट तक चला तो दूसरा सेट खत्म होने में 34 मिनट लगे. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक-एक पॉइंट के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली.

साइना के नाम एक और रिकॉर्ड

साइना ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के लिए यह पहला मौका है, जब बैडमिंटन के महिला एकल का गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों ही उसके खाते में आए.

जब जब साइना-सिंधु आए सामने

अगर बात करें साइना बनाम सिंधु की तो इससे पहले दोनों पिछले साल नवंबर में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में आमने-सामने थी, जिसमें साइना ने जीत दर्ज की थी.

बता दें कि पी.वी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल 12वें नंबर पर.

ये दोनों खिलाड़ी इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर 3 बार आमने-सामने आ चुकीं हैं. जिसमें 2 बार साइना और 1 बार सिंधु को जीत हासिल हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का अबतक का रिकॉर्ड

भारत के खाते में अब तक कुल 62 मेडल आ चुके हैं. वह 26 गोल्ड, 17 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×