ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया-हिंगिस ने लाल क्ले कोर्ट पर जीता पहला खिताब

फ्रेंच ओपन जीतकर लगातार चारों ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहती है ये जोड़ी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने इकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना की जोड़ी को 6-1, 6-7(5), 10-3 से हराकर Internazionali BNL d’Italia trophy पर अपना कब्जा जमा लिया है. लाल क्ले कोर्ट पर ये इस जोड़ी की पहली जीत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया-हिंगिस का जलवा कायम

सानिया और हिंगिस विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद अब फ्रेंच ओपन जीतकर लगातार चारों ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकार्ड अपने नाम करने में लगी हैं.

सानिया का यह 37वां युगल खिताब है. वहीं हिंगिस ने अपना 55वां खिताब हासिल किया. टीम के रूप में इन दोनों का यह इस सत्र में पांचवां खिताब है. क्ले कोर्ट सत्र शुरू होने के बाद सानिया और हिंगिस लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन पोर्श टेनिस ग्रां प्री और मैड्रिड ओपन दोनों के फाइनल में कारोलिन गर्सिया और क्रिस्टीना मलडेनोविच से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि फ्रेंच ओपन से पहले इस जीत से उनका रोलां गैरां के लिए मनोबल बढ़ेगा.

0

कैसा रहा ये मुकाबला?

सानिया और हिंगिस ने पहले सेट में पूरा दबदबा बनाए रखा. उन्होंने 2013 की फ्रेंच ओपन चैंपियन टीम की दो बार सर्विस तोड़ी. इस बीच रूसी जोड़ी एक बार भी ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंची. हालांकि दूसरा सेट काफी कड़ा रहा.

सानिया और हिंगिस ने तीसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 2-1 से बढ़त बना ली. लेकिन अगले गेम में वे अपनी सर्विस नहीं बचा पाईं. वेसनिना ने इस बीच कुछ अच्छे रिटर्न किए, जिससे स्कोर 5-5 से बराबरी पर पहुंच गया. टाईब्रेक में रूसी जोड़ी ने शुरू में ही 4-0 की बढ़त बना दी. सानिया और हिंगिस ने स्कोर 4-5 करके वापसी की. लेकिन आखिर में वेसनिना की वाली से रूसी जोड़ी ने टाईब्रेकर 7-5 से जीतकर यह सेट अपने नाम किया.

सानिया और हिंगिस ने सुपर टाईब्रेक में अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया. उन्होंने 8-3 से बढ़त बनाकर रूसी टीम पर दबाव बना दिया था. मकारोवा ने वाली नेट पर मार दी, जिससे भारतीय - स्विस जोड़ी ने खिताब जीत लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×