ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार बीसवीं जीत, दसवां फाइनल | सानिया-मार्टिना का सबसे लकी साल

सानिया-मार्टिना ने चान बहनों को 6-4, 6-2 से हराकर अपनी 20वीं जीत दर्ज की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने चान हाओ चिंग और चान युंग जान की चीनी-ताइपे जोड़ी को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल में जगह बना ली है.

ये सानिया और मार्टिना का इस साल का दसवां फाइनल मैंच होगा.

सानिया-मार्टिना ने चान बहनों को 6-4, 6-2 से हराकर अपनी 20वीं जीत दर्ज की.

सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने अपना पिछला मुकाबला इन्हीं दोनों बहनों के खिलाफ सिनसिनाती टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गंवाया था. लेकिन तब से यह शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ताईवान की जोड़ी को तीन बार हरा चुकी थी और इस बार भी इस क्रम को बरकरार रखा.

ताईवान की तीसरी वरीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले सेट में 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने अगले 14 में से 11 गेम जीतकर विरोधी जोड़ी की चुनौती को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

सानिया और हिंगिस की टीम इस साल आठ खिताब जीत चुकी है जिसमें विंबलडन और अमरीकी ओपन के रुप में दो ग्रैंडस्लैम के अलावा इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, ग्वांग्झू, वुहान और बीजिंग टूर्नामेंट के खिताब भी शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×