ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम फिर लौटेंगे, पहले से मजबूत होकर : हार के बाद बोली सानिया मिर्जा

लगातार 41 टेनिस मैच जीतने वाली सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को कतर में हार का मुंह देखना पड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की महिला युगल टीम का विजय अभियान थम गया है.

इस जोड़ी ने लगातार 41 टेनिस मैचों में जीत हासिल की और यहां कतर ओपन में दुनिया की इस नंबर एक जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि सानिया और हिंगिस को कल रात हुए कतर ओपन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एलेना वेस्नीना और दारिया कसात्किना की रुसी जोड़ी के खिलाफ 2-6, 6-4, 10-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

हालांकि, इस हार के बाद सानिया मिर्जा ने हौसला कायम रखते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,’हम फिर लौटेंगे, पहले से मजबूत और पहले से भी बेहतर होकर.’

लगातार तीन युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी को पिछली बार पिछले साल अगस्त में सिनसिनाटी टेनिस चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था.

यहां कतर ओपन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पिछले दौर में चीन की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ तीन सेट में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की नंबर एक जोड़ी एक सेट में दबदबा बनाने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पाई.

सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इस साल चार खिताब जीते हैं और उनके नाम कुल 13 खिताब दर्ज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×