ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया-हिंगिस की जोड़ी का धमाल जारी, लगातार 25वीं जीत दर्ज की

इस जोड़ी ने लगातार 25वीं जीत दर्ज करके ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया की नंबर वन जोड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने इस साल भी धमाकेदार जीतों का सिलसिला जारी रखा है. इस जोड़ी ने शुक्रवार को लगातार 25वीं जीत दर्ज करके ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

सानिया और हिंगिस ने इस टूर्नामेंट में आंद्रिया क्लेपाक और एल्ला कुद्रियावेत्सवा को 6-3, 7-5 से हराया.

टूर्नामेंट की टॉप वरीयता प्राप्त जोड़ी को वरीयता क्रम में चौथे नंबर की जोड़ी से जीत के लिए दूसरे सेट में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. लेकिन भारत और स्विट्जरलैंड की इस अनोखी जोड़ी ने सही समय पर सही शॉट लगाए और मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा,

लंबे अर्से से हम हारे नहीं हैं. लेकिन नए सेशन का आगाज कभी भी आसान नहीं होता. खासकर तब, जब आपका पिछला सेशन बेहतरीन रहा हो. सभी के निशाने पर हम हैं.

सानिया मिर्जा, टेनिस खिलाड़ी

लगातार मिल रही कामयाबियों के बारे में सानिया मिर्जा ने कहा, “हम एक समय में एक ही मैच के बारे में सोच रहे हैं. हम वहीं से शुरुआत कर रहे हैं, जहां हमने छोड़ा था.”

मैच के बाद हिंगिस ने कहा,

मुझे लगता है कि हमने नए सीजन की अच्छी शुरुआत की है. हमें कभी नहीं लगा कि हमने 2015 में सब कुछ पा लिया है. हमने अपना खेल जारी रखा. हमें उम्मीद है कि हम एक और खिताब जीतने जा रहे हैं.

मार्टिना हिंगिस, स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी

साल 2015 में इस जोड़ी ने जीते 9 खिताब

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने बीते साल 9 खिताब जीते थे. इनमें अमेरिकी ओपेन और विंबल्डन का खिताब भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×