भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के 477 रन के जवाब में बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए हैं. इस समय लोकेश राहुल 30 रन और पार्थिव पटेल 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
इंग्लैंड की तरफ से राशिद और डॉसन ने 108 रनों की साझेदारी की, लेकिन उमेश यादव की गेंद पर राशिद विकेट के पीछे पार्थिव पटेल को कैच थमा बैठे. भारत की तरफ से जडेजा ने 3 उमेश यादव और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.
इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मेहमान टीम ने खेल के पहले दिन 4 विकेट पर 284 रन बनाए थे. इस सरीज में भारत 3-0 से आगे चल रहा है.
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
- इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कीटन जेनिंग्स एक रन बनाकर ईशांत की गेंद पर कैच आउट हो गए थे.
- कप्तान एलिस्टर कुक भी 38 गेंद खेलकर महज 10 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर कप्तान कोहली को अपना कैच दे बैठे.
- तीसरे नंबर पर आए जो रूट को 88 रन बनाकर, जडेजा की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा.
- चौथे नंबर पर खेलने आए जॉनी बेयरस्टो भी 49 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल को कैच देकर आउट हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)