दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज यानी वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और शाहिद आफरीदी एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होंगे. मुकाबला होगा यूएई में और 60 गेंदों में पता लग जाएगा कि किसमें अभी कितनी आग बाकी है. इन तीन धुरंधरों के अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा भी मैदान पर अपना क्लासिक खेल फिर दिखाएंगे.
जी हां, क्रिकेट के दीवानों के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती कि उनके पुराने स्टार फिर से मैदान पर धमाचौकड़ी मचाने आ रहे हैं. दरअसल यूएई में ‘टेन क्रिकेट लीग’ का आयोजन होने जा रहा है, इस लीग में सभी मैच सिर्फ 10-10 ओवर के होंगे. सहवाग, गेल, संगाकारा और आफरीदी को इस टूर्नामेंट का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है. साथ ही खबर ये है कि आफरीदी को टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम पख्तून्स का कप्तान भी बनाया गया है.
नयूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस लीग में खेलने वाली टीमों के नाम हैं- टीम पंजाबी, टीम पख्तून्स, टीम मराठा, टीम बांग्ला, टीम सिंधी और टीम केरलाइट्स. टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन यूएई में होगा.
खबर है कि ये टूर्नामेंट 21 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक खेला जाएगा और हरएक मैच फुटबॉल की तरह 90 मिनट के होंगे. साथ ही लीग में क्रिकेट नियमों में भी काफी बदलाव हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)