ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर धवन का चैंपियंस ट्रॉफी प्रेम जारी, गब्बर ने लंका को खूब धोया 

शिखर धवन 2013 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे, इस बार भी वो उस ट्रॉफी को जीतने के इरादे से आए हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक ठोका. धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. धवन ने पहले रोहित शर्मा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की, फिर इसके बाद धोनी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. पूरी पारी के दौरान धवन एक बार भी गेंदबाजों के सामने असहज दिखाई नहीं दिए. उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक था.

धवन ने 128 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में धवन ने 15 चौके और 1 छक्का लगाया. धवन के करियर का ये 10वां शतक रहा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की थी. धवन ने पाक के खिलाफ 68 रन की शानदार पारी खेली थी.

धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. धवन चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के टॉप स्कोरर थे. धवन ने पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में 363 रन बनाये थे और उनका औसत 90.75 का था. धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 102 रन और श्रीलंका के खिलाफ 67 रन की बेहतरीन पारियां खेली थीं.

0

गांगुली, गेल और गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

शिखर धवन ने चैपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी बनाकर सौरव गांगुली, क्रिस गेल और हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. चैंपियंस ट्रॉफी में धवन की यह तीसरी सेंचुरी है. इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, इंडिया के सौरव गांगुली और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने चैपियंस ट्रॉफी में तीन शतक जड़े हैं. धवन ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी. अब धवन के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×