ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sir Don Bradman के बर्थडे पर उनके बारे में ये 5 बातें जरूर जानिए 

करियर की आखिरी पारी में उन्हें 100 का औसत पूरा करने के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार थी लेकिन वो शून्य पर बोल्ड हो गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर साल 27 अगस्त को क्रिकेट के ‘डॉन’ का जन्मदिन होता है. हम बात कर रहे हैं इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने दशकों पहले जो रिकॉर्ड बनाए थे, वो अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है. आज उनकी 111वीं बर्थडे एनिवर्सरी है. ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के कूटामुंड्रा में हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस महान बल्लेबाज ने 19 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वो घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते थे. अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में डॉन ने 118 रनों की पारी खेली थी. अपने 21 साल लंबे करियर में उन्होंने हर तीसरे गेम में एक सेंचुरी का एवरेज बनाए रखा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की अविश्वसनीय औसत के साथ 6,996 रन बनाए. उन्होंने 12 डबल सेंचुरी और दो ट्रिपल सेंचुरी भी जमाईं थीं. अपने करियर की आखिरी पारी में उन्हें 100 का औसत पूरा करने के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार थी लेकिन वो शून्य पर बोल्ड हो गए.

सर डॉन ब्रैडमेन के बारे में ये 5 फैक्ट जानिए...

1) सर डॉन ब्रैडमेन के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत (99.94) का रिकॉर्ड तो है ही, साथ ही किसी भी एक टीम के खिलाफ 5 हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन के पास ही है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5,028 रन बनाए.

2) डॉन ब्रैडमेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड है. उनके साथ इस लिस्ट में भारत के वीरेंद्र सहवाग, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल भी हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने करियर में दो-दो ट्रिपल सेंचुरी जमाई हैं. हालांकि जब डबल सेंचुरी की बात आए तो ब्रैडमैन नंबर-1 पायदान पर इकलौते बल्लेबाज हैं. सर डॉन ने 12 डबल सेंचुरी बनाईं, उनके पीछे कुमार संगाकारा ने 11 डबल सेंचुरी बनाईं.

3) डॉन ब्रैडमैन अपने करियर में कभी भी स्टंप आउट नहीं हुए. जब विस्डन क्रिकेट बुक के लिए 100 पुराने क्रिकेटर्स और पत्रकारों के बीच पोल सर्वे कराया गया तो ब्रैडमैन को 20वीं सदी का सबसे महान क्रिकेटर चुना गया. सभी 100 वोट उन्हें ही मिले.

4) डॉन ब्रैडमेन का करियर औसत 99.94 का है. उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया के ही एडम वोजस हैं जिन्होंने अपने करियर में 61.84 की औसत से रन बनाए. डॉन ब्रैडमेन ने 7 बार टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड में ब्रायन लारा उनके बराबर हैं.

5) भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन्हें अपना आदर्श मानते थे. अपनी ऑटोबायोग्राफी 'Playing it My Way’ में सचिन ने बताया है कि उन्हें अपने करियर में सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट सर डॉन ब्रैडमैन की तरफ से ही मिला था. सचिन ने लिखा, “1994-95 में ब्रैडमैन ने अपनी पत्नी को कहा था कि ये लड़का मेरी ही तरह बल्लेबाजी करता है. ये उनकी तरफ से मुझे मिला सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट था और उससे भी ज्यादा अच्छी बात ये कि उन्होंने मुझे अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में स्थान दिया.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×