ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व चैंपियनशिप में हारीं सोनिया , रजत पदक से करना पड़ा संतोष 

सोनिया जिस वर्ग में खेलती हैं वह अोलंपिक का हिस्सा नहीं है. ये एक अलग चैंपियनशिप है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की मुक्केबाज सोनिया लाठर शुक्रवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में हार गईं. इस वजह से उन्हें रजक पदक से संतोष करना पड़ा. सोनिया का मुकाबला 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में इटली की एलिसा मेसिआनो के खिलाफ था.

सोनिया को विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी के साथ कड़े मुकाबले में 1-2 से हार झेलनी पड़ी.

इससे पहले सोनिया ने गुरुवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की एझान खोजावेकोवा को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. हम आपको बता दें कि सोनिया जिस वर्ग में खेलती हैं वह ओलम्पिक का हिस्सा नहीं है. ओलम्पिक में सिर्फ 51 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, और 75 किलोग्राम वर्ग में ही मुकाबले खेले जाते हैं. ये मुकाबला रियो ओलंपिक 2016 के लिए नहीं था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×