ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेजर ध्यानचंद को मिल सकता है भारतरत्न, खेल मंत्रालय ने की सिफारिश

खेलमंत्री विजय गोयल ने खुद प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की है. खेल मंत्री विजय गोयल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

गोयल ने कहा, ‘‘हां हमने ध्यानचंद को भारत रत्न के संदर्भ में प्रधानमंत्री को लिखा है. उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान देना देश को उनकी सेवाओं के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खेलमंत्री विजय गोयल ने खुद प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भारत रत्न अवॉर्ड लेते हुए सचिन तेंदुलकर (फोटो: Reuters)

यह पहली बार नहीं है जब खेल मंत्रालय ने ध्यानचंद के लिए भारत रत्न की मांग की है. मेजर ध्यानचंद ने भारत को तीन ओलंपिक :1928, 1932 और 1936: में स्वर्ण पदक दिलाए थे. उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी माना जाता है.

वर्ष 2013 में यूपीए सरकार ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारतरत्न दिया था. उस वक्त भी काफी बहस हुई थी कि मेजर ध्यानचंद से पहले सचिन तेंदुलकर को ये सर्वोच्च सम्मान कैसे मिल सकता है.

यह पूछने पर कि क्या ध्यानचंद को तेंदुलकर से पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था, गोयल ने कहा, ‘‘मैं इस मामले में नहीं पड़ना चाहता और इस तरह के महान खिलाड़ियों के बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. आप किसी पुरस्कार से ध्यानचंद की उपलब्धियों को नहीं आंक सकते. वो इन पुरस्कारों से कहीं बढ़कर हैं’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×